झारखंड में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. राज्य भर में लोग तपती गर्मी से परेशान हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के सगभग 10 जिलों में तापमान 40 डिग्री पार कर चुकी है. राज्यवासियों को फिलहाल इस गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.आने वाले चार दिनों में तापमान और भी बढ़ने के आसार हैं.
मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार- अभी राज्य भर में तापमान में बढ़ोत्तरी होने के पूरे आसार हैं. अगले चार दिनों तक तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और यह बढ़ोत्तरी बरकरार रहेगी.पूरे राज्य में तीन डिग्री तक की बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है. वैसे मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि राज्य के कई इलाके में बादल, गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है, पर इससे राहत नहीं मिलेगी. ऐसी स्थिति 25 जून तक रहेगी.
मौसम विभाग के आंकड़े के मुताबिक डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा. जमशेदपुर का तापमान 41.4 डिग्री रहा. वहीं राजधानी रांची का तापमान 39.2 डिग्री रहा है.
इस जलती गर्मी से परेशान होकर राज्य के लोग बेसब्री से बारिश का इंतेजार कर रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि इस साल मानसून भी 6 दिन लेट झारखंड में प्रवेश करेगा. अभी कुछ समय तक इस तपती गर्मी का सामना करना ही पड़ेगा.