कैंसर से बचने के लिए टीकाकरण अतिआवश्यक: डॉ रिदु कुमार शर्मा

360° Ek Sandesh Live Health

शिवाजी चौधरी

पटना: आज की तारीख में कैंसर रोग बहुत बड़ी स्वास्थ्य समस्या है। जिस परिवार में इस बीमारी का पता चलता है। उस परिवार की दिनचर्या ( स्थिति ) हीं बदल जाता है। प्रत्येक वर्ष 20 मिलियन से ज्यादा कैंसर के नए मरीजों का पता चल रहा है। कैंसर के वजह से लगभग 10 मिलियन मौतें प्रत्येक वर्ष हो रही है। जो की एक भयावह डाटा है, ऐसे में कैंसर की रोकथाम और जल्दी (प्रारम्भ ) में हीं उसकी पहचान हम सबों का उतरदायित्व बनता है।

एक तिहाई कैंसर को विभिन्न उपायों से रोका जा सकता है :- लगभग 10 – 12 % कैंसर संक्रमण की वजह से होता है। जिसमें सर्वाइकल कैंसर वच्चेदानी के मुँह का कैंसर, लिवर कैंसर, मलद्वार का कैंसर आदि मुख्य है। सर्वाइकल कैंसर के अधिकांश बीमारी संक्रमण के कारण होता है। लिवर कैंसर का मुख्य कारण संक्रमण है। आज के समय में H. P. V vaccine उपलब्ध है। जिससे सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है। H. P. V वैक्सीन के विभिन्न प्रकार ( bi – velent), Tetra volume, nine – valent vaccines) टीकाकरण के लिए उपलब्ध है।

H. P. V वैक्सीन सामान्यतः 9 – 26 वर्ष के उम्र के बालिकाओं को दिया जाता है। Prefered Age of vaccination 9- 14 year. यह वैक्सीन बालकों के लिए भी अनुशंसित है H. P. V वैक्सीन प्रभाव दर, सर्वाइकल कैंसर के लिए 97% है (यानि 100 में से 97 लोग इससे बच सकते हैं, सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षित रह सकते हैं। उसी प्रकार से Heptaitis – B vaccine के द्वारा लिवर कैंसर के अधिकांश केसेस को रोका जा सकता है। टीके के द्वारा कैंसर के रोकथाम के विषय में लोगों को जागरूक करना हमसब का दायित्व बनता है। जिससे लाखों लोगों की जान बचाया जा सकता है, एवं उन्हें बेहतर जीवन दिया जा सकता है। इस जागरूकता अभियान में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, ऐसे जागरूकता फैलाने वाला खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने से लोग कैंसर के प्रति जागरूक होंगे एवं मेरे कैंसर मुक्त प्रदेश, ( देश) बनाने के मुहीम को सहयोग प्रदान होगा।