कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता

Entertainment

बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्री ने बेटे को दिया जन्म

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : बॉलीवुड की ग्लैमरस जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब माता-पिता बन गए हैं। अभिनेत्री ने बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर करते हुए अपने जीवन के इस नए अध्याय की शुरुआत का ऐलान किया। कैटरीना और विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, “हमारी खुशियों का पिटारा आ गया है। हमारे बेटे के आगमन ने हमारी ज़िंदगी को और भी खूबसूरत बना दिया है।” इस घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। फैंस, इंडस्ट्री के साथी कलाकार और शुभचिंतक इस जोड़ी पर प्यार और शुभकामनाओं की बौछार कर रहे हैं।

चार साल बाद नई खुशियों का आगमन : कैटरीना कैफ ने सितंबर 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। इसके बाद से ही विक्की कौशल कई मौकों पर पिता बनने की उत्सुकता जाहिर कर चुके थे। हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने कहा था, “समय करीब है… और मैं बेहद खुश और नर्वस दोनों हूं।” कैटरीना और विक्की की शादी दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में हुई थी। यह शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी। अब, करीब चार साल बाद यह जोड़ी माता-पिता बनी है, और उनके लिए यह एक भावनात्मक व यादगार पल बन गया है।

Spread the love