काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

360° Business Ek Sandesh Live


सिमडेगा: डीलर मार्जिन बढ़ाने और वैट दर घटाने समेत अन्य मांगों को लेकर पेट्रोल पंप संचालक और कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। झारखंड प्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के निर्देश पर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। रविवार को नीचे बाजार स्तिथ पेट्रोल पंप में संचालक और कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। संचालक दीपक ने बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर राज्यभर में पेट्रोलियम डीलर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन एक सप्ताह तक चलेगा। इसके बाद भी अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो आगामी 2 सितंबर को राज्यभर के पेट्रोल पंप 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे। पेट्रोलियम डीलर्स की मांग है कि 22 प्रतिशत वैट को घटाकर 17 प्रतिशत किया जाए। वैट रिटर्न से पेट्रोलियम डीलर्स को मुक्ति दी जाए। इसके अलावा डीलर मार्जिन में इजाफा, प्रदूषण जांच केंद्र की अनिवार्यता से मुक्ति आदि की भी मांग की गई है। मौके पर राकेश, अनमोल, बजरंग, अनिकेत, रितेश, रोशन, गुलशन, जिनेंद्र, असीम आदि उपस्थित थे आदि उपस्थित थे।

Spread the love