Eksandesh Desk
बरहेट/साहिबगंज: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुसमा संथाली छप्पर टोला में मुंशी मुर्मू घर के सामने प्रवाह संस्था प्रतिनिधि सुशील कुमार भगत, नारायण हांसदा, एवं गीता टुडू सहित संबंधित वार्ड नंबर -08 के पंचायती राज सद्स्य सोमाय बास्की के सहयोग से काम मांगो अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। जहां दर्जनों ग्रामीण महिला- पुरुषों ने भाग लिया, शिविर में भागीदार ग्रामीणों को बताया गया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 100 दिन का रोजगार देने की गारंटी देती है। काम करने के लिए इच्छुक मजदूरों से मनरेगा योजना के निमित्त काम मांगने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए और जाब कार्ड नवीनीकरण तथा नाम जोड़ने हेतु आयोजित शिविर में आवेदन प्रपत्र भरा गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में रविरंजन मुर्मू, अनीता हेम्ब्रम, शांति लता हेम्ब्रम, सुहागिनी किस्कू, बघराय किस्कू, रेशमा देवी,जगन मड़ैया आदि मौजूद थे।