Eksandeshlive Desk
कुरडेग: झापा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का सोमवार को प्रखंड के जिलपी गांव का भ्रमण किया। मौके पर गांव के ग्रामीणों ने व्याप्त समस्याओं को अवगत कराते हुए निराकरण करने का आग्रह किया। ग्रामीणों ने बिजली, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य से संबंधित समस्या रखते हुए सहयोग की अपील की। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि झापा काम पर भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि झापा ने काम करके दिखाया है और आगे भी लोगों के सहयोग से जनहित और मानव कल्याण का कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जनता के परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में जनता परेशान है। वहीं उन्होंने गांव की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने की बात कही। पूर्व मंत्री ने आगामी विस चुनाव में एक बार फिर झापा को समर्थन देने की अपील की। मौके पर आईरीन एक्का ने भी संबोधित करते हुए कहा कि बेटी बनकर एक-एक घर की समस्या को दूर करने का काम करूंगी। मौके पर हर्ष बरला, अजीत किंडो, विनोद बारला, आनंद, पवन, अभिषेक अनूपा सहित कई लोग उपस्थित थे।