Eksandeshlive Desk
लोहरदगा: लोहरदगा: 12- लोहरदगा (एस 0टी0) लोकसभा संसदीय क्षेत्र मुस्लिम अधिकार रैली का आयोजन शुक्रवार शाम को लोहरदगा स्थित इमली चौक राहत नगर मैदान में किया गया। इस रैली को विशुनपुर विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अजहर इकबाल की अगुवाई में की गयी। रैली को संबोधित करते हुये निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा ने कहा कि आगामी 13 मई 2024 दिन सोमवार को सभी लोग मतदान करने अवश्य जाएं। उपस्थित सभी लोगों को बताया कि मेरा चुनाव चिन्ह बल्लेबाज छाप है उसमें वोट देकर हमें सांसद भेजें ताकि मैं आदिवासी और मुस्लिमों समुदाय के लिए शिक्षा अवरनेश का काम करूंगा। उन्होंने ने कहा कि मैं हमेशा बीजेपी पार्टी के विरुद्ध चुनाव लड़ा हूं और आज भी मेरा उद्देश्य है कि बीजेपी पार्टी को हराना है। बीजेपी पार्टी हमेशा हिन्दू मुस्लिम करके दंगा कराने का काम किया है। बीजेपी के चुंगल में फंसे लोगों को मैं निश्चित तौर पर निकालूंगा। बीजेपी आज भी सरना सनातन बोलकर आदिवासियों को अपमान करने का काम करता है। मैं इस बारे जरूर सांसद जीतुगा और पार्लियामेंट में आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड और मुस्लिम समुदाय के लिए शिक्षा अवरनेश शिक्षा संस्था के लिए आवाज उठायेंगे। और दोनों समुदायों में हमेशा शांति बहाल करने का काम करेंगे। बीजेपी पार्टी हमेशा ट्राईबल समाज के लोगों के बीच बांटने का काम किया है। मैं पक्का धार्मिक स्तर का कट्टर व्यक्ति हूं। मैं हमेशा आदिवासियों के हर चीज के लिए खड़ा हुआ हूं। चमरा लिंडा ने कहा कि लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में आदिवादी औऱ मुस्लिम वोट 80 प्रतिशत है। औऱ कांग्रेस औऱ बीजेपी के पास वोटर कम है। सरना समाज बीजेपी को कट कर दिया है। कांग्रेस को भी आदिवादीयों का वोट नहीं मिलने वाला है। आदिवादी समाज इस बार अपनी धर्म को लेकर कट्टर है। आदिवादी को वनवासी का नाम दिया जाता है। आदिवादीयों को हिन्दू बना रहे है, ताकि अपना दंगा औऱ लड़ाई में उपयोग किया जा सके। इस बार आदिवासियों का अस्तित्व की बात है, सरना कोड की बात है। सरना को सनातन कहे, यह गलत है। उन्होंने कहा बीजेपी को कांग्रेस हराने के लिए समक्ष नहीं है औऱ सिर्फ चमरा ही बीजेपी को हरा रहा है। साथ ही कहा मुस्लिम के लिए शिक्षा ज्यादा जरूरी है इसके लिए बिशनपुर क्षेत्र में कार्य किया गया है आने वाले दिनों में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा पर महत्व देते हुए कार्य किया जाएगा। तीन बार से सिर्फ मुस्लिम औऱ आदिवादी वोटर से एमएलए बने। 2009 चुनाव में थोड़ी बहुत वोट से हार हुई थी इसबार हार की कोई गुंजाइश नहीं है। 15-20 प्रतिशत मुस्लिम औऱ ईसाई वोट मिलने पर 50 हजार वोटों से बीजेपी को हराएंगे। वहीं हाजी सज्जाद खान ने कहा कांग्रेस पार्टी मुस्लिम को सिर्फ वोट बैंक समझ रखा है, पूरे झारखंड में 18 प्रतिशत वाले मुस्लिम वोटर को एक भी सीट नहीं दिया गया। हम उसी प्रत्याशी को वोट करेंगे जो हमारे लिए आवाज उठाएंगे। आदिवासी बहुल क्षेत्र में सिर्फ थोड़ी बहुत मुस्लिम वोटर वोट करें। चमरा लिंडा की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कांग्रेस लोकसभा में लगातार चुनाव हारी है। इसलिए सिर्फ इसबार चमरा लिंडा का समर्थन दें, जीत पक्की है। अफ़सर कुरैशी ने कहा मोदी और राहुल गांधी के चुनावी सभा कार्यक्रम में सिर्फ खूंटी लोकसभा से आदिवासी पहुंचे और मुस्लिम औऱ हिन्दू वोटर पहुंचे। औऱ उन सभाओं में बेरोजगार युवकों ले जाया गया। इस बार चमरा लिंडा की जीत के लिए मुस्लिम वोटर भी समर्थन दे रहे हैं, औऱ जीत सुनिश्चित है। मोहीबुल्लाह अंसारी ने कहा इस चुनाव में भीजेपी को हराने वाला कैंडिडेट के पीछे वोटर जा रहे हैं, जो सिर्फ चमरा लिंडा हैं और आदिवादी के साथ-साथ आज के कार्यक्रम में मुस्लिम वोटर ने भी दिखा दिया। वह किसके साथ है। मौके पर हाजी अफसर कुरैशी, सज्जाद खान, मोहिबुल्लाह अंसारी, पवन एक्का, निहाल कुरैशी, जफर इमाम, अजहर आलम, मोंटी खान, ताजुद्दीन अंसारी, इमरान खान, आसिफ इमाम, राजा अंसारी, जहूर अंसारी, जोहर अंसारी, इमरान खान, सोनू कुरैशी, सरवर मंदसौर अंसारी, मंसूर अंसारी, जिलानी अंसारी, मुर्तुजा अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।