एनडीआरएफ की टीम ने डूबे बच्चों को डैम से बाहर निकाला
Kamesh Thakur
रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित धुर्वा डैम में शनिवार को नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद नगड़ी थाना की पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों को डैम से बाहर निकालने की काफी कोशिश की। स्थानीय गोताखोरों को डूबे बच्चों को निकालने में सफलता नही हाथ गयी। पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को डूबे बच्चों को निकालने के लिए बुलाया। एनडीआरएफ टीम ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों शव को निकाला। इस दौरान मौके पर बच्चों के परिजन भी धुर्वा डैम पहुंचे। बच्चों के शव निकलते ही परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हैं।
नगडी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि दोनों बच्चें शर्मा कॉलोनी के रहने वाले है। धुर्वा डैम में नहाने के दौरान दोनों बच्चे डैम में बने खतरे के निशान को पार कर गए। इसी दौरान दोनों बच्चे डूब गए।