Eksandeshlive Desk
सिमडेगा: थाना क्षेत्र के लम्बोई स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय करमापानी बागे टोली के प्रभारी प्रधानाध्यापक तुरलेन लुगुन की अज्ञात लोगों ने शनिवार देर रात पत्थर से कुचकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी।अपराधियों ने उनके शव को कुरकुरा रोड करमटांड के पास फेंक दिया। सुबह एक स्थानीय युवक ने सड़क किनारे शव को देखा एवं आनन फानन में ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो प्रभारी प्रधानाध्यापक तुरलेन लुगुन का शव पड़ा हुआ था।
मृतक की पत्नी एडलीन लुगुन ने बताया की रात को खाना खाने के बाद सभी सो रहे थे। तभी लगभग 12 बजे मृतक के भतीजे प्रियोतम लुगुन ने फोन कर कहा कि उसने अत्यधिक शराब का सेवन किया है एवं मोटरसाईकिल चलाने की हालत में नहीं है।इस कारण मदद के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक को पैदल पास के ही एक सूखे तालाब के पास आने को कहा,जिसके बाद वे एक टोर्च एवं मोबाइल लेकर घर से निकल गए। जिसके बाद रात भर घर नहीं लौटे। वहीं सुबह सूचना मिली कि उनकी हत्या कर दी गई है। मौके पर मौजूद स्वजनों ने कहा कि घटना में एक से ज्यादा लोगों के होने की आशंका है।क्योंकि प्रभारी प्रधानाध्यापक लंबे कद काठी के थे।वहीं शव मिलने के आधे किलोमीटर दूर सड़क पर भी खून के धब्बे मिले हैं,जिससे प्रतीत होता है की उनकी हत्या कहीं और की गई होगी एवं शव को आधा किलोमीटर दूर लाकर फेक दिया होगा। बता दें कि मृतक के शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान भी मिले।हत्या की सूचना पर जलडेगा थाना के इंस्पेक्टर भिकारी राम,थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह,बांसजोर ओपी प्रभारी मुरताज़ अंसारी पुरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामले में पारिवारिक विवाद का मामला होने की आशंका है।
प्रभारी शिक्षक की हत्या मामले की जांच की जा रही है। घटना में पारिवारिक विवाद की भी बात सामने आ रही है।वैसे पूरी जांच के बाद ही हत्या के कारण का पता चल पाएगा-सौरभ कुमार, एसपी, सिमडेगा