Sunil Verma
रांची : रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के द्वारा मेम्बरशिप का प्रभार पूरे 18 प्रखण्डों में जिम्मेवारी सौंपी गई। जिसमें प्रभारी गुलजार अहमद, सह प्रभारी मनीष कुमार, मीनू सिंह को रांची जिला प्रभारी शिव कुमार भगत ने बधाई देते हुए कहा कि संगठन को सुदृढ़कर बनाते हुए कांग्रेस को अपने निश्ठा से आगे बढ़ायेंगे ताकि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, एवं सोनिया गांधी एवं कांग्रेस के माननीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अपेक्षाओें पर खरा उतर सके।
रांची जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने भी बधाई दी और कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी के नीतियों एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए संगठन को मजबूती देने के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। प्रभारी बनने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, बंधु तिर्की, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, अजय नाथ शाहदेव, सुरेश बैठा, मदन महतो, चंदन बैठा, अशोक गोप, महेश कुमार मनीष ने बधाई र्दी।
