कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने शुरू किया जागरूकता अभियान

Ek Sandesh Live Politics

pramod khandelwal

हजारीबाग: झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के अंतर्गत, राज्य सरकार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से जरूरतमंद महिलाओं को हर महीने ₹1000 रुपए की सहायता राशि देने की योजना बनाई है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और उनके आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। योजना के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां महिलाएं अपना पंजीकरण करा सकती हैं और इस लाभकारी योजना का हिस्सा बन सकती हैं। इस योजना को हजारीबाग के घर घर तक पहुंचाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने अपने चानो स्थित कार्यालय से चार सेवा रथ वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ये वाहन हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इस नई योजना के बारे में महिलाओं को जागरूक करेंगे। मुन्ना सिंह ने हजारीबाग के कुम्हार टोली, कदमा, पगमल इत्यादि क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने उन शिविरों का दौरा किया जहां योजना के तहत पंजीकरण हो रहा है और लाभार्थियों से बातचीत की। मुन्ना सिंह ने कहा कि महिलाओं को इन शिविरों में बड़ी संख्या में पंजीकरण कराना चाहिए, और इस योजना का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने सभी बहनों और माताओं से अपील की कि वे अपने नजदीकी शिविर में शामिल होकर आवेदन अवश्य जमा करें। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, उपाध्यक्ष कृष्णा किशोर प्रसाद, सदर उप-प्रमुख रविकांत सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गणेश मेहता,  मुकेश कुमार सरपंच करबे कला पंचायत, बबलू सिंह, विवेक कुमार, सुजीत सिंह, पप्पू सिंह, विक्की धान, रघु जायसवाल, बसंत सोनी, तारिक रजा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।