कांग्रेस विधायक दल की मुद्दों पर मंत्रणा हुई, एसआईआर के खिलाफ प्रस्ताव लाने लिया गया निर्णय

360° Ek Sandesh Live Politics


sunil
रांची: झारखंड कांग्रेस भवन में गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और सह प्रभारी श्रीबेला प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी उपस्थित रहे। बैठक के बाद झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि कांग्रेस विधायकों की सर्वसम्मत राय है कि कांग्रेस रकफ के खिलाफ मानसून सत्र में प्रस्ताव लाए, ताकि देशभर में एक मैसेज जाए। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएलपी नेता प्रदीप यादव, सह प्रभारी श्रीबेला प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बैठक के दौरान सभी कांग्रेसी विधायकों को यह निर्देश दिया कि सत्र के दौरान विधायक सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित रखेंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक के सीएलपी नेता ने कहा कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष तैयार है। कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप ने विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि रकफ के अलावा पार्टी मानसून सत्र के दौरान पेसा, अनुसूचित जाति एडवाइजरी कमेटी और राज्य के विकास के मुद्दे को सदन में रखने से पहले सदन के नेता मुख्यमंत्री से बात करने के लिए सीएलपी प्रदीप यादव को अधिकृत किया गया है। उपनेता राजेश कच्छप ने कहा कि सदन में कांग्रेस सदन में जनहित के मुद्दों के साथ साथ ओबीसी को 27% आरक्षण और सरना धर्म कोड के मामले पर केंद्र की भाजपा सरकार की नीति पर भी मुखरता से आवाज उठाएगी। झारखंड में पार्टी मुख्यालय कांग्रेस भवन में हुई। बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ-साथ विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप, विधायक निशत आलम, विधायक श्वेता सिंह, रामचंद्र सिंह चेरो, सोनेराम सिंकू, ममता देवी, रामेश्वर उरांव, भूषण बाड़ा, नमन विक्सल कोंगाड़ी सहित अन्य विधायक शामिल हुए. राष्ट्रपति के देवघर कार्यक्रम की वजह से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बैठक में शामिल नहीं हो सकीं।