कांके में अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत कलश की निकाली शोभायात्रा

360° Ek Sandesh Live Religious

sunil verma

रांची: श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सिलसिले में अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत कलश को लेकर रविवार को कांके क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में गयी। वहां श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पण कर और धूप-दीप दिखाकर कलश की वंदना की और भजनों के साथ स्वागत किया। सुबह लगभग आठ बजे हनुमान मंदिर, सुकुरहुटू नीचे टोला से बैंड बाजा और सुसज्जित वाहन के साथ कलश यात्रा प्रारंभ हुई और कांके चौक, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय परिसर होते हुए बीएयू के प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर में गयी। मंदिर के आचार्य सुनील कुमार पांडेय ने मंत्रोच्चार के साथ कलश और शोभा यात्रा का स्वागत किया। मन्दिर में एक घंटे के लिए कलश स्थापित कर लोगों ने पूजा-अर्चना और आरती की। गायिका श्रुति देशमुख, कविता ओझा और उदय देशमुख की टीम ने भगवान राम को समर्पित सुमधुर भजन प्रस्तुत किया।इसके बाद अक्षत कलश को कांके ब्लॉक चौक स्थित हनुमान मंदिर, अरसंडे स्थित दुर्गा मंडप और हनुमान मंदिर तथा बोड़ेया स्थित शिव मन्दिर एवं रांची के प्राचीनतम मदन मोहन मंदिर ले जाकर कुछ समय के लिए स्थापित किया गया। कलश के दर्शन और वंदना के लिए रास्ते भर और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सभी स्थानों पर श्रुति देशमुख एवं परिवार द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। शाम में कलश को पतरा टोली स्थित दुर्गा मंदिर और हनुमान मंदिर ले जाया गया, जहां पूजा-अर्चना की गई। पूजित अक्षत कलश को रात्रि विश्राम के लिए पुन: मदन मोहन मंदिर, बोड़ेया में स्थापित किया गया। कलश यात्रा का नेतृत्व अमरजीत पासवान, सौरभ झिंगन, अमित अवस्थी, विशु मंडल, दिलीप उरांव आदि ने किया।