sunil verma
रांची: कांके विधानसभा में राज्य सभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद साहू ने रविवार को कई योजनाओं का शिलान्यास किया । जिसमें कांके प्रखंड के मारवा में पी सी सी पथ निर्माण, बुढ़मू प्रखंड के सोसई में शमशान सेड,बंदगांव में पी सी पथ, खलारी प्रखंड के पुरनी राय के सरस्वती शिशु मंदिर में भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया। मौके पर कांके विधायक समरी लाल, अनिल महतो टाईगर, अमर नाथ चौधरी, नसीब लाल महतो, कमलेश राम, गोपाल महतो, जगलाल महतो, शैलेंद्र शर्मा, प्रीतम साहू, आदि उपस्थित थे।