कानून परिवर्तन से हर महिला स्वयं को सुरक्षित महसूस करे

360° Education Ek Sandesh Live

Ranchi : महिला सशक्तिकरण एवं पुलिस की भूमिका विषय पर पहल करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन 1/3 कंपनी एनसीसी, संत जेवियर्स कॉलेज, राँची द्वारा आईक्यूएसी, वुमन सेल तथा राँची पुलिस के सहयोग से दिनांक 2 सितम्बर 2025 को किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण तथा उनसे संबंधित सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।यह कार्यक्रम फादर सी. डी. ब्रॉवर सभागार में आयोजित किया गया, जो मुख्यतः महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित रहा। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु उपस्थित रहे झ्र सेंट जेवियर्स कॉलेज, राँची के प्राचार्य रेवरेंड फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजुर एस.जे.; मुख्य अतिथि एसएसपी चंदन सिन्हा, आईपीएस; एएसपी राम समद; डीएसपी प्रमोद केसरी; डीआरएसएम जमाल ए. खान (सड़क सुरक्षा); निरीक्षक रणविजय शर्मा तथा निरीक्षक अदिकांत महतो। कार्यक्रम में लगभग 80 कैडेट्स, 200 विद्यार्थी एवं 12 कॉलेज स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य वक्ताओं ने डिजिटल युग में महिलाओं की सुरक्षा पर बल देते हुए साइबर अपराध के बढ़ते खतरे पर प्रकाश डाला तथा महिलाओं को ऑनलाइन सुरक्षित रखने हेतु जागरूकता और मजबूत साइबर सुरक्षा उपायों की तत्काल आवश्यकता पर ज़ोर दिया। कैप्टन डॉ. प्रिया श्रीवास्तव मैडम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर ने एक सुरक्षित और सशक्त समाज के निर्माण हेतु सामूहिक संकल्प को जागृत किया।

Spread the love