लातेहार जिला ने वाणिज्य में प्रथम व विज्ञान में हासिल किया दूसरा स्थान

Education States

Eksandeshlive Desk

लातेहार : झारखंड अधिविध परिषद (जैक) ने इंटरमीडियट के कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय का परीक्षाफल 30 अप्रैल को जारी कर दिया है। जारी परीक्षाफल में लातेहार जिला ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है उर्तीण छात्रों की संख्या में पूरे स्टेट में वाणिज्य में पहला (98.38%) , विज्ञान में दूसरा (89.40%) और कला संकाय में छठा (95.70%) स्थान प्राप्त किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, लातेहार के कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष इंटर वाणिज्य की परीक्षा में जिले के 248 छात्रों ने परीक्षा दिया है। इसमें 173 छात्रों ने प्रथम श्रेणी , 70 ने द्वितीय श्रेणी व एक ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा उर्तीण की जबकि विज्ञान संकाय में इस वर्ष निबंधित 1053 में से 1048 छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें 700 छात्र प्रथम श्रेणी व 237 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की है जबकि कला संकाय में 5711 छात्रों में से 5683 छात्रों ने परीक्षा दी थी इसमें 2537 छात्रों ने प्रथम व 2771 छात्रों ने द्वितीय तथा 131 छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कला में निशी रानी ने किया टॉप
कला संकाय में राजकीय बालिका उच्च विद्यालय , लातेहार की निशी रानी ने सर्वाधिक 87.40% अंक लाकर जिला टॉप की है। जबकि राजकीयकृत उच्च बालक विद्यालय लातेहार राजीव रंजन और राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय बरवाडीह की फातिमा खातून ने 86.40 प्रतिशत अंक ला कर दूसरा तथा राजकीय इंटर कॉलेज बालूमाथ की चिंकी कुमारी 85.60 प्रतिशत अंक ला कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय लातेहार के कोल कुमारी , मनतोष उरांव , सोनू लाल उरांव , अमित उरांव , आयुष चौधरी , राजकीय इंटर कॉलेज बालूमाथ के ऋषि कुमारी , राजकीय उच्च विद्यालय बरवाडीह की राजनंदनी कुमारी , राजकीय इंटर कॉलेज बालूमाथ की सानिया परवीन  कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बालूमाथ की सुषमा कुमारी , गर्ल्स हाई स्कूल लातेहार की अराधना कुमारी और प्लस टू स्कूल की शुभा प्रिया ने क्रमश: चौथा से दसवां स्थान प्राप्त किया है।

नीतेश ने विज्ञान में जिला टॉप किया
राजकीय इंटर कॉलेज , बालूमाथ के नीतेश कुमार ने सर्वाधिक 87.60 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉप हुये है जबकि राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय बरवाडीह के हर्ष कश्यप ने 87.40 प्रतिशत अंक ला कर दूसरा और राजकीय इंटर कॉलेज , बालूमाथ के राजेश कुमार राजू ने 86.60 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय महुआडांड़ के प्रिंस कुमार , राजकीय इंटर कॉलेज बालुमाथ के आदर्श कुमार सिंह , वैभव कुमार , मो फरीद हुसैन , एसओई लातेहार के विशाल कुमार , प्लस टू उच्च विद्यालय बरवाडीह के आलोक जायसवाल , उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमंडीह के तरंग भारती व संत जोसेफ उच्च विद्यालय महुआडांड़ के आशीष गुप्ता ने क्रमश: चौथे से दसवां स्थान प्राप्त किया है।
वाणिज्य में लोकेश उरांव ने टॉप किया
वाणिज्य संकाय में संत जोसेफ प्लस टू उच्च विद्यालय महुआडांड़ के लोकेश उरांव ने 85.20 प्रतिशत व कृपा कुमार कुशवाहा ने 84.80 प्रतिशत अंक ला कर क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया  है। जबकि राजकीय इंटर कॉलेज बालुमाथ के पलक कुमारी , बरखा कुमारी व नमिता कुमारी ने क्रमश: दूसरा एवं चौथा , प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवा की गौशिया नजर , इंटर कॉलेज बरवाडीह की मोहिनी सौम्या , इंटर कॉलेज बालुमाथ का शमशेर अंसारी , संत तेरेसा बालिका विद्यालय महुआडांड़ के एनाउल कंडुलना , संत जोसेफ महुआडांड का मनीष कुमार व एसओई लातेहार के पलक कुमारी ने क्रमश: पांचवा से दसवां स्थान प्राप्त किया है।