कांवर पदयात्रा को लेकर सामाजिक, धार्मिक एवं व्यावसायिक संगठनों की बैठक संपन्न

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandesh Desk

झुमरी तिलैया: सावन की चौथी सोमवारी के अवसर पर आयोजित होने वाली श्री राम संकीर्तन मंडल की ऐतिहासिक 26 वीं कांवर पदयात्रा की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक माहुरी भवन में संपन्न हुई। बैठक में शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु अपने-अपने सुझाव और सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।

बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बसंत गुप्ता ने की, जबकि संचालन मंडल संरक्षक मुन्ना भदानी ने किया। हर हर महादेव के जयघोष के साथ बैठक की शुरुआत हुई। उपस्थित सभी संगठनों ने कांवर यात्रा की सफलता को लेकर अपने विचार रखे और इस 26 वें वर्ष को यादगार बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

मंडल अध्यक्ष बसंत गुप्ता एवं सचिव बबलू सिंह ने सभी सहयोगी संगठनों को धन्यवाद देते हुए बताया कि इस वर्ष कांवर यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि आयोजन को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जगह-जगह पैनिक प्वाइंट्स पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा नेता रमेश सिंह, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश राम, उपाध्यक्ष संतोष यादव, विश्व हिंदू परिषद के अजय वर्मा, कांग्रेस प्रदेश सचिव पिंकु सहाय, अरुण सेठ, शंकर प्रसाद गुप्ता, अतुल खेतान, शिवेश पचीसिया, विकाश जैन, शीतल लाल, सत्येंद्र सिन्हा, प्रदीप सुमन, विष्णु वर्णवाल, बजरंगी प्रसाद गुप्ता, अरविन्द चौधरी,राजेंद्र वर्मा, चन्द्रशेखर जोशी,प्रवीण मोदी, चंदन मोदी, अमित कुमार, अमर गुप्ता, विपिन कुमार, अरविंद एकघरा, राजेश वर्मा, राजन कुमार, प्रिंस राणा, नितेश शाहबादी, विनीत गुप्ता, नवीन सिन्हा, हर्षित सिंह, गोलू यादव, अंशु कुमार यादव, कोषाध्यक्ष लखन सिंह, संचालक बाबी कपसीमे, सुजय सिंह, अमित कुमार, रोहित यादव, मदन साव,प्रदीप सुमन, विजय वर्णवाल,अजय वर्मा,अतुल सिंह, सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।