बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी
SADDAM
शिकारीपाड़ा/दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कजलादाहा मोड़ के पास सुबह एक चौपहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक गुलाम गौस और गुलाम अनवर मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों युवक सहोदर भाई हैं और शिकारीपाड़ा क्षेत्र के बूचायाम गांव के रहने वाले हैं। दोनों युवकों का दुर्घटना से पैर टूट गया है और परिजनों बेहतर इलाज के लिए दोनों को पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट ले गए हैं । घटना की सूचना पाकर शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई में जुट गई थी।