कार्रवाई: 9 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगाबाद, गांडेय और मुफ्फसिल थाना इलाके में एक साथ छापेमारी कर 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 17 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। ये सभी साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा कर लोगों को ठगी करने का काम करते थे।
गिरिडीह के साइबर थाना पुलिस ने पिछले 24 घंटे में आठ साइबर अपराधियों को दबोचा है। इसमें एक अपराधी मुकेश तिवारी बेहद शातिर नटवरलाल है और गांडेय के जोक्तियाबाद का रहने वाला है। लेकिन अपराधी ऐसा वैसा नही, बल्कि बेहद शातिर क्योंकि मुकेश तिवारी अपने गिरोह के साथियों में देवातांंड गांव निवासी टार्जन अंसारी, महबूब अंसारी और साबिर अंसारी के साथ मिलकर डॉक्टर के पास अपॉइटमेंट लगाने वाले लोगो को ठगता था। इस दौरान साइबर पुलिस ने मुकेश और इसके साथियों के निशानदेही पर गांडेय के भलुआ गांव निवासी नईम अंसारी और बेंगाबाद के शरीफ अंसारी को भी दबोचा है।
इस मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा और साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने बताया की गिरफ्तार आठों अपराधी गूगल में अपने नंबर को पंच कर रखे थे। और इसका खुलासा भी इन अपराधियों के पास से बरामद 11 मोबाइल सेट और 15 फर्जी सिम कार्ड से हुआ है। जिसमे गूगल में यही सारे नंबर पंच किए हुए मिले। उज्ज्वल तिवारी पहले इसी तरह की ठगी में जेल जा चुका है। उज्ज्वल के अपराधिक इतिहास के कारण मुकेश तिवारी का नाम तीन साल पहले सामने आया था।