कार और बाइक में टक्कर एक की हुई मौत, दुसरा गंभीर रूप घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार: चंदवा थाना क्षेत्र में मेदिनीगनर-रांची राष्‍ट्रीय उच्‍च मार्ग (एनएच-75) पर सोमवार के सुबह में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है। इस  दुर्घटना में 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र का  मौत हो गया है जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है घटना चंदवा थाना क्षेत्र के चिरो मोड़ के पास में घटित हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार राजकीयकृत प्‍लस टू उच्‍च विद्यालय के कक्षा 9 के छात्र पियुष सिंह व कुलेश्‍वर सिंह एक बाइक से स्‍कूल जा रहे थे। इसी दौरान में रांची की ओर से आ रहे एक कार से उनकी बाइक का जोरदार टक्‍कर हो गया । टक्‍कर इतना भीषण था कि कार व बाइक दोनों का अगला हिस्‍सा बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया। इस दुर्घटना में पीयुष सिंह का मौके पर ही मौत हो गया था जबकि स्‍थानीय लोगों की मदद से कुलेश्‍वर सिंह को चंदवा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद में  रिम्‍स रेफर कर दिया गया  पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने में आई है। 

Spread the love