कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव नजदीक है. ऐसे में आज यानी 1 मई को भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होने वाले हैं. इससे पहले सभी पार्टियां अपनी घोषणा पत्र जारी करती है और आम जनता तक अपना ‘विजन” बताती है कि आने वाले चुनाव में अगर उनकी पार्टी जीत दर्ज करती है तो पांच साल में वे जनता के लिए क्या काम करेंगे.
ऐसे में कर्नाटक में भाजपा ने अपना “विजन डॉक्यूमेंट” जारी कर कई प्रमुख वादे किए हैं. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर हर बीपीएल परिवार को साल में 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया है. ये गैस सिलेंडर लोगों को उगाड़ी, गणेश चतुर्थी और दिवाली के समय दिए जाएंगे. नगर निगम के हर वार्ड में अटल आचार केंद्र के द्वारा कम दाम पर अच्छा पौस्टीक खाना देने का काम किया जाएगा. पोषण योजना के तहत बीपीएल परिवार को हर दिन आधा किलो नदिंनी दूध दिया जाएगा और हर महीने “श्री अन्न श्री धन्य राशन” किट दिया जाएगा.
बेघरों के लिए 10 लाख घर, एससी-एसटी घरों की महिलाओं के लिए पांच साल की 10 हजार रुपए की एफडी. 5 लाख के लोन तक में ब्याज नहीं लगेगा. किसानों को बीज के लिए 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का भी वादा किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में कुल 224 सीटे हैं. 10 मई को कर्नाटक में चुनाव होना है. पूरे प्रदेश में चुनाव एक चरण में करा दिया जा रहा है. वहीं, 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. 2018 के चुनाव में भाजपा को 104 मिले थे. वहीं, कांग्रेस को 80 सीट मिले थे और जेडी( एस) को 37 सीटें मिली थी.