कार्तिक पूर्णिमा नरसिंह मेला हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

360° Ek Sandesh Live

कटकमदाग/ हजारीबाग:  ऐतिहासिक धार्मिक आस्था का प्रतीक नरसिंह स्थान में आयोजित पारम्परिक कार्तिक पूर्णिमा मेला बुधवार को पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न हुआ। मेले में जिले सहित आसपास के विभिन्न इलाकों से लाखों धर्मप्रेमी और श्रद्धालु पहुंचे और भगवान नरसिंह के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर और सरोवर तट पर उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान के बाद पूजा-अर्चना की और दीपदान कर मंगलकामनाएँ कीं। पूरा क्षेत्र “जय नरसिंह भगवान” जय बाबा दामोदर के जयघोष से गूंज उठा। जिससे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रदीप प्रसाद, धार्मिक न्यास के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, अपर समाहर्ता संतोष कुमार, अंचलाधिकारी जयनारायण पासवान तथा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की और इसे हजारीबाग की धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान बताया। अनेक जनप्रतिनिधियों ने अपना सेवा शिविर लगाकर मेरे में अपना योगदान दिया। मेले के दौरान प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखी गई थी। भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण तथा स्वच्छता के लिए पर्याप्त कर्मियों की तैनाती की गई। मेले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

मेले में आए श्रद्धालुओं ने कहा कि इस बार की व्यवस्था बेहद संतोषजनक रही। “धार्मिक आस्था के साथ प्रशासनिक अनुशासन का सुंदर संगम इस वर्ष देखने को मिला। नरसिंह स्थान पुजा  समिति एवं प्रशासन की ओर से सभी श्रद्धालुओं और नगरवासियों को धन्यवाद दिया गया जिन्होंने शांति एवं अनुशासन बनाए रखा और इस पारम्परिक मेले को सफल बनाया।

Spread the love