कार्तिक पूर्णिमा पर पिपरवार मंदिरों में उमड़ी भीड़

360° Ek Sandesh Live

पिपरवार : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजा अर्चना करने के लिए पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के सभी मंदिरों में भीड़ उमड़ी। कार्तिक पूर्णिमा के दिन पिपरवार क्षेत्र के दामोदर नदी, सपही नदी, गहरी नदी समेत अन्य नदी और तालाबों में स्नान करने के बाद श्रद्धालु महिलाएं पिपरवार क्षेत्र के बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर पहुंची, जहां पूरे विधि विधान के साथ बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की। पूरे कार्तिक महीने में सूर्योदय से पूर्व स्नान करने और मंदिर में पूजा अर्चना करने वाली महिलाओं ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कथा सुनी। पूजा संपन्न होने के बाद अन्न,धन और वस्त्र दान किया। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन नदी में स्नान कर पूजा अर्चना करने से भगवान अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बचरा राम जानकी मंदिर, बचरा बाजारटांड़ स्थित दुर्गा हनुमान मंदिर, बचरा काली मंदिर, राय कोलियरी शिव मंदिर, पुरानी राय झारखंडी शिव मंदिर, बमने शिव मंदिर, होसिर बस्ती शिव मंदिर, राय बस्ती शिव मंदिर, हफुआ शिव मंदिर, बुंडू शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना की गई