कौलेश्वरी से लापता मासूम को पुलिस ने सकुशल बिहार से किया बरामद

360° Ek Sandesh Live

एसपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में गठित की गई थी टीम
अशोक अनन्त,

हंटरगंज(चतरा) : पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कौलेश्वरी पहाड़ से लापता 5 वर्षीय मासूम को मात्र 48 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। मासूम के स्वजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। इस मामले में थाने क्षेत्र के लेंजवा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कोसमाही गांव निवासी बाढो यादव ने थाने में दर्ज कराये प्राथमिकी में बताया था कि हम सपरिवार कौलेश्वरी मंदिर गए हुए थे। बीते मंगलवार दोपहर कौलेश्वरी पहाड़ में भीड़ उमड़ पड़ी थी। पहाड़ से इस दौरान एक अजनबी ने झांसे देते हुए कहा था कि आपके बेटे को पहाड़ से तलहटी तक ले चलते हैं। उसके झांसे में आकर मैं अपने बच्चें को उसे सुपुर्द कर दिया। जब पहाड़ के तलहटी पर पहुंचा तो ना ही बेटा लौटा था ना ही वह अजनबी। काफी खोजबीन करने पर भी कोई पता नहीं चल सका। चतरा पुलिस कप्तान सुमित अग्रवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। गठित टीम के नेतृत्व कर रहे हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को आकौनी गांव थाना कोठी जिला गयाजी बिहार से बरामद कर हंटरगंज थाने ले आई। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद किया गया है। परिजनों ने चतरा पुलिस अधीक्षक की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस के इस सराहनीय कदम से जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।

Spread the love