मतदान उपरांत किये जाने वाले कार्यों के त्रुटिरहित निष्पादन की दी गई जानकारी

360° Ek Sandesh Live

NUTAN

लोहरदगा: लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों में से कुल 650 पदाधिकारियो/कर्मियों का मतदान प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण आज सीएम उत्कृष्ट हिंदू उच्च विद्यालय लोहरदगा में आयोजित किया गया। प्रशिक्षकों द्वारा सभी पदाधिकारियों/कर्मियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतदान के पूर्व की तैयारियों/मतदान की तिथि और मतदान उपरांत किये जाने वाले कार्यों के त्रुटिरहित निष्पादन की जानकारी दी गई। सभी को उनके दायित्वों की जानकारी दी गई साथ ही, कहा गया कि निर्वाचन के निष्पादन में सभी पदाधिकारियों/कर्मियों का दायित्व समान है। कहीं भी किसी चरण में एक गलती होने से कई गलतियां होने संभावना रहती है। सभी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन को अच्छी तरह संपन्न कराना ही मूल उद्देश्य है। मतदान के दिन किसी प्रकार गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए प्रशिक्षण अच्छी तरह प्राप्त करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण दिनांक 19.03.2024 तक दो पालियों में सीएम उत्कृष्ट नदिया हिंदू उच्च विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली में प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली में प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक विद्यालय के प्रथम तल में आयोजित किया जा रहा है।