सोशल मीडिया को सशक्त बनाने के लिए टीम का गठन

360° Ek Sandesh Live States


रांची: कांग्रेस भवन में रांची जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के समन्वय बैठक सोमवार को अध्यक्ष डॉ. राकेश किरण मेहता के अध्यक्षता से संपर्ण हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष ने सोशल मीडिया को सशक्त बनाने के लिए सक्रिय टीम का गठन किया। बैठक में इलियास मस्जिद ने अपनी वक्तव्य में समस्या एवं नीतियों के बारे में कहा।
बैठक में सभी ब्लॉक प्रखंड एवं विधानसभा क्षेत्र से समन्वय स्थापित किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित संजय कुमार,अर्चना मिश्रा, चंद्र रश्मि, संजय सरैया, जगदीश चंद्र महतो, रीना मजूमदार, अनुज एक्का, निकिता मिंज, रेशमा मिर्धा, सोनम कुमारी,सपना नाग, सोमारी लकड़ा एवं तुलिका उपस्थिति थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि रांची जिला मीडिया विभाग के सदस्यों का अलग अलग निर्धारित दिन को आना अनिवार्य है