कच्चा मकान गिरने से दादा एवं पोती के दबने की घटना पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बडकागांव : लगातार हो रही बारिस के कारण प्लान्डु गांव में मिट्टी का कच्चा मकान  गिरने से दादा एवं पोती के दबने की खबर अखबार में छपने के पश्चात हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने संज्ञान लिया है। और उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया एवं बड़कागांव बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल से संपर्क कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया। मामले को लेकर  प्रधानमंत्री आवास को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार ,पंचायत सेवक रंजू कुमारी ने सोमवार सुबह 7:00 बजे प्लान्डु गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ज्ञात हो की   मकान ढहने से दादा और पोती के मलवे में दब गए थे। ग्रामीणों के प्रयास से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था । प्रधानमंत्री आवास कोऑर्डिनेटर विकास ने बताया कि मंगलवार को आपातकालीन ग्राम सभा कर पीड़ित को आवास स्वीकृत की जाएगी। लगभग 15 दिनों के अंदर सुरेश करमाली की पत्नी के नाम प्रधानमंत्री आवास आवंटित करा दी जाएगा । आवास के लिए कई प्रक्रियाएं हैं जिसे पूरी करनी पड़ती है। वही  प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि प्रखंड में 2025- 26 में प्रधानमंत्री आवास के लिए 11000 घरों का सर्वे किया गया है। जांचों उपरांत लिस्ट तैयार की जाएगी। तथा आवंटन के आधार पर लाभकों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित कराया जाएगा।

Spread the love