कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का उपायुक्त ने दिये निर्देश

360° Education

NUTAN

लोहरदगा: आज आयोजित होनेवाले झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की आवश्यक तैयारियों को लेकर शनिवार को उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में बैठक समाहरणालय स्थित झारनेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में सभी प्रतिनियुक्त कार्यपालक दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी व केंद्राधीक्षकों को परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु विभिन्न निदेश दिये गये। इसमें स्ट्रांग रूम से प्रश्न-पत्र व उत्तर पुस्तिका का ससमय उठाव कराने, ससमय परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने, अभ्यर्थियों को ससमय परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराने समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और मार्गदर्शिका का अच्छी तरह अध्ययन करने व इसका अक्षरशः पालन किये जाने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक दण्डाधिकारियों को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने का निदेश दिया गया। परीक्षा के आयोजन के लिए लोहरदगा जिला में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। दोनों पालियों में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले प्रवेश करना है। लोहरदगा जिला में कुल 6168 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलिन टोप्पो, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेत सभी कार्यपालक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।