रांची : के राजू को झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेस नेता सह समाजसेवी और भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बिहार झारखंड के प्रभारी तनवीर खान ने बहुत बहुत बधाई दी है । उन्होंने कहा कि के राजू को झारखंड की कमान मिली है इससे हम लोगों को काफी खुशी हुई । वो काफी अनुभवी हैं । कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में इनका काफी अहम रोल होगा। तनवीर खान ने कहा कि संगठन को मजबूत करने में के राजू का खास योगदान होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मजबूत लोगों को झारखंड की जिम्मेदारी मिली है । आने वाला लोकसभा और विधानसभा का रिजल्ट काफी बेहतरीन होगा । आखिर में तनवीर खान ने बताया कि के राजू का झारखंड से काफी लगाव रहा है । उनके संघटनात्मक अनुभव कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी सोच से पार्टी को लाभ मिलेगा ।
