केंद्र की रवैये एवं विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन के विरोध में आक्रोशपूर्ण विरोध मार्च : राजेश ठाकुर

360° Ek Sandesh Live Politics

SUNIL VERMA
रांची: लोकसभा में हुई भारी चुक के मामले पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का सदन में बयान नहीं देना बल्कि विपक्ष के सांसदों को लोकसभा की कार्यवाही से सस्पेंड करना यह दशार्ता है कि केन्द्र सरकार किसी भी स्तर पर जाकर लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का यह धिनौना कृत्य लोकतांत्रित सिद्धांतों और मूल्यों की नग्न हत्या है और अपनी मनमानी पर उतर आयी है। मोदी सरकार विपक्ष मुक्त संसद देखना चाहती है ताकि अहम बिलों को मनमाने ढंग से पारित कर सके। सरकार संसद की सुरक्षा को नजरअंदाज कर लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है ताकि गरीबों की बात, किसानों की बात महिलाओं की बात, युवाओं की बात संसद में न गुंजे। लेकिन जब तक हम रहेंगे इनकी आवाज बुलंद करते रहेंगे। श्री ठाकुर ने कहा कि लोकतांत्रिक मानदंडों को मोदी सरकार कूडेदान में फेंक रही है। लेकिन कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी और इसी कड़ी को लेकर कल इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ केन्द्र की तानाशाही रवैये एवं विपक्षी दलों के 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में 22 दिसम्बर 2023 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से स्थानीय शहीद चौक से राजभवन रांची तक आक्रोशपूर्ण विरोध मार्च आहूत की गई है। जिसमें प्रदेश के पदाधिकारियों, अग्रणी मोर्चा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों सहित सभी कांग्रेसजन सम्मिलित होंगे।

Spread the love