केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने 12 से 14 अक्टूबर तक कोल इंडिया में तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की
KAMESH THAKUR
रांची: शुक्रवार को सीसीएल मुख्याल में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कोयला मजदूरों ने विशाल विरोध प्रदर्शन किया। संयुत मोर्चा के नेतृत्व में रैली की शक्ल में पूरा दरभंगा हाऊस में जोरदार नारों के साथ रैली निकाली गई, केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा 12 से 14 अक्टूबर तक कोल इंडिया में तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई है। संयुत मोर्चा के नेतृत्व में कोयला मजदूरों ने कोल इंडिया प्रबंधक और कोयला मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों के 11वा वेतन समझौता किसी भी कीमत में भंग नहीं होने देगें, वेतन समझौता लागू नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सभा के दौरान सभी कोयला मजदूरों को एकजुट होकर आंदोलन तेज करने और तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गई। इस मौके पर रोहित कुमार, विकास कुमार,नानू सिंह, रमेश कुमार,जगरनाथ साहू,अनिल कुमार साहनी, घनश्याम झा, चिंटू सिंह, धर्मेंद्र गोस्वामी,दीपक वेग, श्रया मजूमदार, ऋतु नोनिया,अभिजीत दास, देवाश्री दास,शंकर उरांव,मिशाल मुंडा, मोहित मुकुल तिर्की, सुबीर दास, समेंद्रा कुमार सिन्हा, प्रशांत कुमार राज सिंह, संतोष कुमार, रंजन कुमार राय, रोहन महतो,रवि प्रधान, सतीश कुमार ठाकुर,ओम प्रकाश राम, काफी संख्या में कोयला मजदुर उपस्तिथि थे।