केंद्र सरकार झारखंड को दे विशेष राज्य का दर्जा : सुप्रियो

Politics

Eksandeshlive Desk

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा झामुमो के महासचिव सुप्रियो भटटाचार्य ने केंद्र सरकार झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि झारखंड की स्थिति पूर्वोत्तैर के राज्यों से अलग नहीं है। यहां परमाणु रेडिएशन से प्रभावित इलाके, कोयला खनन से मलेरिया से जूझ रहे लोग और दुर्गम पहाडियां हैं, जहां बच्चेम कई किमी की दूरी तय कर स्कू ल जाते हैं।

सुप्रियो गुरुवार को झामुमो के हरमू स्थित कैंप कार्यालय में प्रेस वार्त्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 16 वें वित्त आयोग के सदस्यों से अपील किया कि वे केंद्र सरकार झारखंड को विशेष राज्य का दिलाने की सिफारिश करें। सुप्रियो ने कहा कि केंद्र सरकार के सौतेले व्यावहार के बावजूद हमलोग देश के विकास में जूटे हैं। धनबाद और चक्रधरपुर रेल डिविजन रेलवे ढुलाई में सबसे अधिक राजस्व संग्रह करता है। उन्होंने कहा कि राज्य की योजनाओं में केंद्रांश 75 प्रतिशत हो और शेष 25 प्रतिशत हिस्साा राज्य का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र पर बकाया एक लाख 40 हजार करोड रुपए भी तमाम आग्रह के बावजूद नहीं दिया जा रहा है।

Spread the love