केन्द्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई लोगों को

360° Ek Sandesh Live


Ketu Singh

रजरप्पा: हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत भारत सरकार के द्वारा 15-11-2023 से 26-01-2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु आईईसी वाहन के द्वारा प्रचार प्रसार के लिये पंचायत स्तर पर कार्यक्रम चलाई जा रही है. गुरुवार को चितरपुर प्रखण्ड के चितरपुर उत्तरी पंचायत स्थित बस स्टेण्ड एव मायल पंचायत स्थित सामुदायिक भवन के समीप में सबसे पहले ये संकल्प लिया गया कि अपने अगल बगल में स्वच्छ रखे. साथ ही आप भी रहे ओर दुसरे को भी प्रेरित करे. तत्पश्चात विभाग के सभी लोग अपनी अपनी बातों को रखा. केन्द्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का विस्तृत जानकारी लोगों के बीच दी गई. जिसमें पीएम किसान, मनरेगा योजना, सुकन्या समृधि योजना, प्रधानमंत्री जीवन, ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, एक्सीडेंटल बीमा योजना, आयुष्मान कार्ड, उज्वला योजना, सर्वजन कल्याण, पेंशन योजना, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में जानकारी दी गईं. मौके पर संजीव कुमार एलडीएम रामगढ़, शाखा प्रबंधक कुमार गौरव बैंक ऑफ इंडिया चितरपुर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार महतो, सुपरवाइजर नसीमा खातून, चितरपुर उत्तरी मुखिया मंजू देवी, मायल मुखिया फिरोज अंसारी, सांसद प्रतिनिधि दिनबंधु पोद्दार, वरीय भाजपा नेता चंद्रशेखर चौधरी, भाजपा चितरपुर मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद स्वर्णकार, ठाकुर प्रेतनाथ सिंह, उप मुखिया राजेंद्र सोनार, जयंत पोद्दार, अर्जुन वर्मा, निरंजन कुमार, अजय कुमार, बासुदेव प्रजापति, हितेश कुमार पटेल, मुंशी साव, पिंकी कुमारी, रविंद्र पटवा, अजय पटवा, खेदन प्रसाद, पंचम साव के अलावा नोडल पदाधिकारी रवि कुमार, पंचायत सेवक सुमित सिन्हा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. धर्मजीत शेरेवाल, डॉ. चंद्रमोली सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी नागेश्वर महतो, बृजनंदन कुमार डाक विभाग, कुणाल अभिताभ कम्प्यूटर ऑपरेटर, जल सहिया, जेएसएलपीएस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सहिया दीदी, स्वयंसेवक, वार्ड सदस्यगण आदि मौजूद थे.