केंद्र सरकार ने बात नहीं मानी तो फरवरी में देश में होगी रेलवे की आम हड़ताल: शिवगोपाल मिश्रा

States

Eksandeshlive Desk
जबलपुर : आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री कामरेड शिवगोपाल मिश्रा ने कहा है कि इस समय हर कर्मचारी, चाहे वह रेलवे सहित केंद्रीय कर्मचारी हो या राज्य का स्टाफ, वह एनपीएस को लेकर टेंशन में है, वह हर हाल में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की बहाली की मांग को लेकर उद्वेलित है. यदि केंद्र सरकार ने ओपीएस की मांग नहीं मानी तो इसके दूरगामी परिणाम होंगे और मामला अनिश्चितकालीन आम हड़ताल तक जायेगा, जिसका निर्णय अगले माह सभी संगठनों के साथ मिलकर लिया जाएगा. यह बात श्री मिश्रा ने जबलपुर प्रवास पर पत्रकार वार्ता में कही. इस मौके पर एआईआरएफ के कार्यकारी अध्यक्ष काम. जेआर भोंसले, डबलूसीआरईयू के महामंत्री का. मुकेश गालव, जोनल सचिव सुश्री चम्पा वर्मा भी मौजूद रहीं.
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के जबलपुर में आयोजित 21वां वार्षिक अधिवेशन के मौके पर जबलपुर प्रवास पर पहुंचे काम. शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि ओपीएस इस समय बड़ी चुनौती है. लगातार ओपीएस बहाली के लिए आंदोलन किया जा रहा है. रामलीला मैदान दिल्ली में रेलवे, डिफेंस सहित देश भर के दो लाख लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पिछले माह 21-22 नवम्बर को इस मांग को लेकर स्ट्राइक बैलेट किया गया, जिसमें 96.7 प्रतिशत लोगों ने हड़ताल के पक्ष में मतदान दिया है.