Eksandeshlive Desk
गुमला : झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच के तत्वाधान में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत खून पसीने का जमा पैसे अविलंब भुगतान करो नारे के साथ धरना कार्यक्रम आयोजित कर देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व झारखंड के मुख्यमंत्री को मांग-पत्र भेजी गई। धरना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार से विभिन्न ननबैंकिंग कंपनियों में लोगों के जमा पैसे को अविलंब भुगतान करने की मांग की है। श्री सिंह ने यह भी कहा है कि ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे को देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिलाने और नहीं डूबने देने की घोषणा को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव के पहले गरीबों व मेहनत मशक्कत करने वाले दुकानदारों के जमा पैसे का भुगतान नहीं हुआ तो एनडीए व महागठबंधन को वोट नहीं देने के बारे में जमाकर्ता विचार करेंगे। उन्होंने डूबा हुआ पैसा निकालने के लिए पीड़ितों से एकजुट होकर झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच का आंदोलन में बढ़-चढ़कर आगे आने तथा झारखंड तीसरा मोर्चा का 14 मार्च 2024 को विधानसभा के विधायक क्लब हॉल रांची में होनेवाली कार्यकर्ता सम्मेलन व जमा पैसे की भुगतान की मांग को लेकर 20 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री के समक्ष आयोजित न्याय मार्च में रांची चलने की अपील की है। कार्यक्रम के बाद उपायुक्त के जरिए देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भारत सरकार तथा झारखंड के मुख्यमंत्री को जल्द पैसा भुगतान संबंधी मांग-पत्र भेजी गई है। धरना के जरिए 10 मार्च 2024 को गुमला कचहरी में होनेवाली बड़ी शिविर में जिले भर के जमाकर्ताओं को आमंत्रित की गई है।
कार्यक्रम में कृष्ण गोप, प्रकाश उरांव, सुखदेव सिंह, बसंत बड़ाइक, शंकर उरांव, सोमरा खड़िया, मनोज नायक, गोपेश्वर गोप, सुखराम उरांव, दिलेश्वर महली, पुष्पा उरांव, कुसुमा मिंज, उर्मिला देवी, मरियानी एक्का, कमला देवी, सुनीता देवी के अलावे सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।