by sunil
Ranchi : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र की पूजा की। उन्होंने विजयदशमी के पावन अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रामगढ़ छावनी परिषद पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में शस्त्र पूजन की साथ ही जवानों को मिठाई खिलाकर विजयदशमी का त्योहार उनके साथ मनाई । इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा पूरे भारतवर्ष को अपने सैनिकों पर गर्व है हमारी सेना ने देश की हर परिस्थिति में शांति स्थापित करने सेवा करने में जो समर्पण दिखाया है वह अद्भुतीय है । आज यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे वीर सैनिकों के साथ विजयदशमी पर्व मनाने का मौका मिला है। आज भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश रक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व गति और मजबूती प्रदान की है आज हमारी सेना बहुत मजबूत हुई है। रक्षा के क्षेत्र में भारत दुनिया में मजबूत हुआ है। भारत रक्षा के उत्पादन में काफी आगे बढ़ चुका है हम कई देशों को अपने देश में बने हथियार दूसरे देशों को दे रहे हैं आज भारत रक्षा के क्षेत्र में काफी आगे निकल चुका है । रक्षा के क्षेत्र में आज भारत 70% आत्मनिर्भर हो चुका हैं। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने छावनी परिषद स्थित गुरुद्वारा भी गए वहां माथा टेका और सभी लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं दी