केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने सीसीएल स्थित नामों पार्क का किया उद्घाटन

360° Ek Sandesh Live

पार्क के निर्माण से लोगों को मिलेगी स्वच्छ हवा,जीवन के लिए महत्वपूर्ण

sunil verma

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पूरे देश में सेवा पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा के तहत चल इस कार्यक्रम में रांची में एक बगिया मां के नाम ठेंङ्म ढं१‘ का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प भारत के लोग स्वस्थ रहे निरोग रहे। इसी के निमित्त नमो पार्क की स्थापना की जा रही है । इस पार्क के निर्माण से यहां के बुजुर्ग ,महिलाएं, बच्चों, को वह सभी सुविधा प्राप्त होगी जो स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है इस पार्क में ओपन जिम, फुहारा ,योग ,और वाकिंग ट्रेक ,का निर्माण किया गया है’ यह पार्क मां और पर्यावरण को समर्पित है।इस अवसर पर सीसीएल के निर्देशक मानव संसाधन हर्षनाथ मिश्र मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार आदिल हुसैन शशांक राज पूर्व विधायक समरी लाल, धीरज महतो, रोमित नारायण सिंह, राम लखन राम, कुंदन सिंह, विकास रवि, राजू रजक, भीम प्रभाकर, रविंद्र कुमार,राजेश कुमार, बबन,बलिराम प्रसाद, नरेंद्र पांडे, छोटन लोहार, नारायण नायक निरंजन नायक सहित कई लोग थे।

Spread the love