कुमार कुलदीप
टंडवा: तीन राज्यों की प्रचंड जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में शहीद चौक टंडवा में जश्न मनाया गया।शहीद चौक में विनय कुमार सिंह के द्वारा भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाजी कर जीत की खुशी मनाई।जिसमे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान को इस बार भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है।भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार का जीत यह साबित करती है कि 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड जीत के साथ मोदी जी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनेगी। इस मौके पर शशि कुमार चौरसिया गोविंद तिवारी रंजीत कुमार गुप्ता समेत भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।