खाद्य विक्रेताओं का 15 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

360° Ek Sandesh Live

चतरा : स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र चतरा में उर्वरक की दुकान चलाकर रोजगार प्राप्त करने के इक्षुक लोगों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण की समापन्न शुक्रवार को हुई। यह प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र चतरा द्वारा चलाया जा रहा था। समेकित पोषण तत्व प्रबंधन को लेकर हो रहे प्रशिक्षण में जिले के उर्वरक विक्रेताओं में 43 लोग शामिल हुए है। समापन्न समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक प्रसार शिक्षा, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची डॉ0 जगरनाथ उरॉव उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुरूआत करते हुए वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ0 रंजय कुमार सिंह ने निदेशक प्रसार शिक्षा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में खाद्य, बीज एवं उर्वक से संबंधित सभी जानकारी दी गयी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक प्रसार शिक्षा, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची ने कहा कि किसान भाई सबसे पहले आप से ही सलाह लेते है जब आप की जानकारी अच्छी होगी तभी आप सही सलाह दे सकेगें, इसलिए प्रशिक्षण में जो बताया गया है उसे और बेहतर बनाने के लिए मेहनत करने की जरूरत है। । उन्होनें कहा कि किसान अब फसल उत्पादन के लिए तकनीक व खाद का उपयोग करने लगे है इसलिए खाद विक्रेता को प्रशिक्षित होना अति आवश्यक है।