खाने का बुफे सिस्टम होगा बंद, शादी-विवाह आयोजनों में अनाज की बर्बादी रुकेगी

Editorial Politics States

Eksandeshlive Desk

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर नई पहल की ओर एक और कदम बढ़ाया है. पीएम मोदी ने समाज की बड़ी समस्या के समाधान को लेकर चर्चा की है. पीएम ने शादी-विवाह समेत अन्य आयोजनों में बर्बाद हो रहे भोजन को बचाने की पहल की है. बरियारपुर स्थित राधा महिला स्वयं सहायता समूह की चंदा देवी से बात करते हुए पीएम मोदी ने इस विषय को लेकर चर्चा की.
चंदा देवी से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल शादी-विवाह में खड़े होकर खाने की परंपरा चल रही है. इसमें खाना बहुत व्यर्थ होता है. पीएम ने पूूछा कि अगर समूह की महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाए तो क्या तुम लोग खाना परोसने की जिम्मेदार उठाओगी. इस पर चंदा देवी ने हां में जवाब दिया.

पीएम ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर इस तरह की योजना यहां संचालित करने का सुझाव देने की बात कही जिसमें समूह की महिलाएं शादी-विवाह आदि अवसरों पर काम करें. पीएम ने कहा कि इससे महिलाओं की स्थिति मजबूत होगी तथा भोजन बरबाद नहीं होगा. ऐसे में वो बचा हुआ भोजन अपने घर ले जाकर लोगों को खिलाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे. वाराणसी में पीएम मोदी ने दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वाराणसी से नई दिल्ली तक चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है.

Spread the love