मारवाड़ी महाविद्यालय महिला इकाई गठित

360° Education


sunil verma

छात्र आजसू मारवाड़ी महाविद्यालय महिला इकाई का गठन संपन्न रूफी परवीन अध्यक्ष,साहिबा अख्तर कार्यकारी अध्यक्ष व विष्ठा अंशु बनी महासचिव।

रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की मारवाड़ी महाविद्यालय महिला इकाई की पुरानी कमेटी को भंग करते हुए रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला एवं मारवाड़ी महाविद्यालय बॉयज के अध्यक्ष विशाल कुमार यादव के नेतृत्व में मारवाड़ी महाविद्यालय में महिला इकाई की नई कमिटी का गठन किया गया । मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा आप सभी से आशा एवं उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आप सभी मारवाड़ी महाविद्यालय एवं रांची विश्वविद्यालय मैं छात्र आजसू को और मजबूती प्रदान करेंगे आगे ।उन्होंने कहा कि छात्र आजसू हमेशा छात्र-छात्राओं के हित में आवाज उठाते रहती है तथा उनके मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहती है जिसके परिणाम स्वरूप आज यह सभी छात्राएं हैं। अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) पर विश्वास रखते हुए संगठन का दामन थामा है। वहीं मौके पर मौजूद मारवाड़ी महाविद्यालय के अध्यक्ष विशाल कुमार यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को विगत दो वर्षों से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के हित में किए गए कार्यों से अवगत कराया और कहा के आने वाले दिनों में भी छात्र आजसू के सदस्य निस्वार्थ भाव से छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। जिसमें महिला इकाई की नई कमेटी में अध्यक्ष रूफी प्रवीण, कार्यकारी अध्यक्ष: साहिबा अख्तर, महासचिव: विष्ठा अंशु, उपाध्यक्ष तम्माना प्रवीण,गुंचा क्वामर, निशा कुमारी, रागिनी कुमारी, शामिहा नवाज,अनामिका कुमारी, आरजू तम्मानना, अस्फिया प्रवीण, नर्गिस प्रवीण,सह सचिव तन्नू कुमारी,अपराजिता कुमारी, गुलनाज प्रवीण, कुशी हुसैन, कुशी बर्नवाल, लीसा कुमारी, अन्वेष्ठा सिंह,कार्य समिति सदस्यों में करुणा कुमारी, दिव्य कुमारी, अर्चना कुमारी, सोनिया कुमारी, स्वाति कुमारी, सुमन कुमारी है मौके पर मुख्य रूप से अभिषेक शुक्ला विशाल कुमार यादव, नैतिक सिंह, मनोज कुमार साहिल कुमार,अनुज कुमार, प्रिया सेन,प्रियंका कुमारी ,पूजा कुमारी, नूतन कसब ,आफरीन, काजल कुमारी, के अलावा दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।