खेल – कूद से ही शरीरिक क्षमता का विकास : अनिल टाइगर

360° Ek Sandesh Live Politics


sunil Verma
रांची:
18 वी जिला स्तरीय ग्रामीण अंतर विद्यालय खेल – कूद प्रतियोगिता 23- 24 का आयोजन – ग्रामीण उत्थान सहयोग संस्था कदमा द्वारा 18 वी जिला स्तरीय ग्रामीण अंतर विद्यालय खेल – कूद प्रतियोगिता का आयोजन कदमा जतरा मदान कांके में शनिवार को किया गया । आज के इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिसद सदस्य अनिल महतो टाईगर ने युवाओं के मनोबल को बढाते हुए कहा कि खेल – कूद से ही स्वास्थ्य व शरीरिक क्षमता का विकास संभव है। इन दिनों लोगों ने खेल कूद में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। जिसमें कुल 9 स्कूलों के विद्यार्थि शामिल हुए 1990 से यह संस्था लगातार कोरोना काल को छोड़कर बालक एवं बालिका वर्ग का फुटबॉल एवं खेल – कूद प्रतियोगिता आयोजित करते आ रही ह फुटबॉल प्रतियोगिता अक्टूबर के माह में एव खेल कूद प्रतियोगिता फरवरी के माह में आयोजित की जाती हआज के खेल कूद प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के बीच परेड कराया गया उसके बाद दीप जलाकर प्रज्जवलित कर उसे मदान के चारों ओर घुमाया गया ,उसके बाद दौड़ 100 मी,200 मी, 400मी ,800 मी ,1500 मी ,दौड़ गोला फेंक, आदि बालक एवं बालिका के बीच करवाया गया । मौके पर जिप सदस्या सुषमा देवी , डॉ धनेश्वर महतो, गिरजा शंकर पांडेय,आदि शामिल हुए। इस प्रतियोगिता को कराने में संरक्षक महेंद्र महतो, अध्यक्ष तीर्थ नाथ महतो, सचिव जतरु टोप्पो ,उपाध्यक्ष इन्द्रासन सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नाथ महतो, मुकेश, राजकुमार के साथ कदमा के सभी ग्रामीण वासियों के सहभागिता रही ।