खेल सिखाता है अनुशासन और शरीर को बनाता है फिट : रवीश मिश्रा

Sports States

अशोक वर्मा
मोतिहारी : मोतिहारी मे जन सुराज वाहिनी के द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु बांग्ला स्कूल के प्रांगण में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया यह आयोजन 13 जून से शुरू हैं, यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि किसी राजनीतिक दल के द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह अनूठा प्रयोग जन सुराज के सूत्रधार आदरणीय प्रशांत किशोर की सोच है की खेल के माध्यम से युवावो मे संस्कार, शिष्टाचार की उपज बढ़ाई जाय वहीं शारीरिक फिटनेस के साथ एक दूसरे के प्रति प्रतिस्पर्धा के साथ कुछ अच्छा करने का जज्बा भी पैदा हो , उक्त बातें जिला जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता रवीश मिश्रा ने बताया उन्होँने बताया कि इस टूर्नामेंट में जन सुराज ने पुरस्कार भी रखा हैं जिसमें प्रतिदिन के खेल में जीतने वाले टीम को सेमीफाइनल एवं फाइनल खेलना है ,जिसमें फाइनल विजेता टीम के लिए प्रमाण पत्र के साथ कैश प्राइज भी रखा गया है साथ ही प्रतिदिन के खेल में जो टीम हारती है उसे एक वॉलीबॉल और नेट दिया जा रहा है, जिससे उनमें खेल के प्रति उत्साह बना रहे ।
इस आयोजन का शुभारंभ सामूहिक रूप से जिला जन सुरज मोतिहारी के पदाधिकारियों द्वारा फीता काटकर किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष बीर प्रसाद महतो, कार्यालय प्रभारी अरुण तिवारी,महिला अध्यक्ष विभा शर्मा जिला मुख्य प्रवक्ता रवीश मिश्रा, प्रवक्ता डॉ मंजर नसीम, प्रवक्ता अजय कुमार आजाद अभियान सह संयोजक शैलेंद्र मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा आदि दर्जनों जन सुराजी साथी उपस्थित रहे।