आईपीएल 2023 में आज (19 मई) को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब और राजस्थान की टीम आमने-सामने होगी. बता दें कि आज का मुकाबला जो भी टीम हारेगी वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. वहीं, जीतने वाली टीम इस रेस में बनी रहेगी लेकिन उसको भी दूसरे टीमों के हार और जीत पर निर्भर रहना होगा.
14 प्वाइंट्स तक जा सकती है टीम
बता दें कि आज का मुकाबला जो भी टीम जीतती है उसके 14 प्वाइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में जीतने वाली टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बैंगलोर और मुबंई के हार का इंतजार करना होगा. वहीं, कई और टीमों के भी ज्यादा मार्जिन से नहीं जीतने की दुआ करनी होगी तब टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
दोनों टीमों की संभावित-11
पंजाब : शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह.
राजस्थान : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (c & wk), जो रूट, देवदत्त पडिक्कल / रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.