77 साल की उम्र में दादी बनी दुल्हन, खुद से रचाई शादी

Ek Sandesh Live

आजकल शादी के अजीबोगरीब किस्से सुनने को मिलते हैं. पहले शादी का मतलब होता था दो लोगों का मिलना, लेकिन अब लोग खुद से ही शादी कर ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामाला ओहियो से सामने आया है, 77 वर्ष की डोरोथी ने खुद से ही शादी रचा ली. शादी भी बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई.

क्या है मामला

डोरोथी नाम की महिला ओहियो के O’Bannon Terrace Retirement Home में रहती है,उसने उसी रिटायरमेंट होम में शादी रचाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक डोरोथी ने अपनी शादी की तैयारियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. डोरोथी की बेटी ने अपनी मां की शादी में अहम भूमिका निभाई.

डोरोथी 77 साल की हैं और 1965 में उनकी पहली शादी हुई है,लेकिन उनकी शादी 9 साल ही चली जिससे डोरोथी के तीन बच्चे हैं. अब डोरोथी खुश रहने के लिए किसी का सहारा नहीं चाहती है वो खुद के साथ ही खुश रहना चाहती हैं इसलिए उसने खुद से शादी करने का फैसला लिया.

डोरोथी ने अपनी शादी में फुल बाजू का गाउन पहना जिसमें वो काफी प्यारी लग रही थी. शादी की तैयारियां भी बेहतरीन ढंग से की गई थी. शादी में सभी मेहमानों से खूब एंजॉय किया और सभी बहुत खुश नजर आए.