खिलाड़ी फीफा नियमों को अपनाकर प्रदर्शन करें सफलता अवश्य मिलेगी: एसपी

360° Ek Sandesh Live

Nutan

सेन्हा/लोहरदगा: बुधवार को जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीठियो खेल मैदान में आदिवासी अखड़ा समिति सीठियो के तत्वावधान में 17वां कार्तिक उरांव अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिले के पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां, विशिष्ट अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद, जिला परिषद सदस्य सेन्हा राधा तिर्की, मुखिया शोभा देवी, आदिवासी अखड़ा समिति के अध्यक्ष फुलदेव उरांव, साजिद अहमद चंगू, समाजसेवी मुजिबुल रहमान, राजा सहित अन्य के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं स्व कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यार्पण कर खेल का उद्घाटन किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सीठियो गांव स्थित खेल मैदान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के नियम फीफा के साथ फुटबॉल खेल खेलें है दोनों टीमों का प्रर्दशन काफी बेहतर रहा खेल में हार जीत एक प्रक्रिया है जो लगा रहता है। एसपी हारिस बिन जमां ने कहा कि मेहनत करते रहने से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि बच्चे खेल के साथ पढ़ाई नियमित रूप से करते रहें और जीवन के मुश्किल से लड़ना सीखें पढ़ाई और खेल जीवन को बेहतर बनाता है। इधर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने कहा खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को आगे लाने की दिशा में राज्य सरकार ध्यान दे रहें है आप जिस खेल में रुचि रखते है उसमें लगातार मेहनत करें और मंजिल तक पहुंच कर समाज के अन्य लोगों को प्रेरणा बने। जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने कहा कि मकाम हासिल करने के लिऐ सुबह जल्दी उठें और अभ्यास करें और नियम निति को जानें अनुशासन में रहें। इधर उद्घाटन फुटबॉल प्रतियोगिता फुटबॉल क्लब रांची बनाम फुटबॉल क्लब मांडर के बीज खेला गया जिसमें मांडर की टीम 2-0 से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया। मौके पर आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।

Spread the love