sunil Verma
Ranchi : लोकहित अधिकार पार्टी कांके विधानसभा प्रभारी मुकुल नायक एवं मंत्री संजय लोहार के नेतृत्व में निरंतर चल रहे न्याय यात्रा का 23 वां दिन देश स्तरीय सभी के लिए नि:शुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था लागू कराने,जात आधारित जनगणना कराकर जिसकी जितनी संख्या भारी उसको मिले उतनी हिस्सेदारी, सहित स्थानीय समस्याओं बेरोजगारी,महंगाई, भ्रष्टाचार को लेकर खलारी प्रखंड के गांव -गांव में जनसंपर्क जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह रांची लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू ग्रामीणों की समस्याओं को सुनें एवं पार्टी के नीति सिद्धांतों को बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुड़कर आने वाले 2024 की चुनाव में पार्टी को जीताने का आग्रह किया।