खलारी में कोयला की ढुलार्ई से निकलते प्रदूषण का मुद्दा उठाया

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

रांची: विधायक सुरेश बैठा ने खलारी में कोयला की ढुलाई से निकलने वाले प्रदूषण से आम लोगों को होने वाले परेशानी का मुद्दा सदन में उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि प्रदूषण का मामले पर स गंभीर है। विभाग को निर्देश दिया जाएगा। इस पर आवश्यक पहल की जाएगी।

Spread the love