Vijyanand
बोकारो: उपायुक्त बोकारो विजया जाधव के निर्देशानुसार शनिवार को चास मुफस्सिल थाना अंतर्गत कालापत्थर के समीप छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 03 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। जिसे चास मुफस्सिल थाना को सुपूर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू, थाना प्रभारी चास मुफस्सिल कुंदन कुमार एवं पुलिस बल मौजूदथे।