खोने के लिए आपके पास कुछ नही, पाने के लिए सारा संसार है: उपायुक्त शशि रंजन

Education States

टाउन हॉल में “शिक्षा से शक्ति, पलामू में प्रगति” कार्यशाला का किया गया आयोजन

Eksandeshlive Desk

मेदिनीनगर (पलामू): जिले के छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल हो, उन्हें आईं.आई.टी, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि विषयों की तैयारी में कोई परेशानी न हो इस उद्देश्य से उपायुक्त श्री शशि रंजन के निर्देश पर स्थानीय टाउन हॉल में “शिक्षा से शक्ति, पलामू में प्रगति” कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त शशि रंजन, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार, हुसैनाबाद एसडीएम आशीष गंगवार ने संयुक्त रूप से दिपप्रज्वलन कर किया। कार्यशाला में भारत भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले में आए अन्य प्रशिक्षु आईएएस अभिनव सिवाच,अनुनय आनंद, बोलिपल्ली विणुतना, एस मोहन प्रिय ,अंजलि शर्मा,अवुल साईंकृष्णा, अम्बिका जैन, सुश्री सुवंगी खूंतिया, शुभम नोखवाल ने कार्यशाला में शिरकत किये और कस्तूरबा गाँधी आवसीय बालिका विद्यालय एवं जिले के विभिन्न स्कूलों से आये सैकड़ो छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके सवालों का जवाब दिया और उन्हें बेहतर तरीके से परीक्षाओं की तैयारी करने के गुर दिए।

उपायुक्त ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को आई. आई. टी, मेडिकल एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई के लिए अग्रसर किया जाय। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारी इस मुहिम के माध्यम से छात्राओं को अन्य आईआईटी प्रोफेसर व जानकारों से समय समय पर इस तरह का कार्यशाला के जरिये जोड़ा जाय। इससे उन्हें शिक्षण प्रक्रिया के साथ साथ मेडिकल, आई.आई.टी की परीक्षाओं की तैयारियों में भी पूरा सहयोग किया जाएगा।

उपायुक्त ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से किया संवाद, दिए पढ़ाई के गुर

इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित छात्र-छात्राओं सीधा संवाद कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी। मौके पर छात्राओं ने भी उपायुक्त से कुछ प्रश्न किये, जिसपर उपायुक्त ने उन्हें प्रभावशाली रूप से पढ़ाई में रोचकता बढ़ाने की बात कही। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को अभीप्रेरित करते हुए कहा कि पहले चीजों को जानो,समझो, तब मेहनत करो तभी सपने पूरे होंगे। आपके पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन पाने के लिए सारा संसार है इसलिए अपने अंदर से हताशा,निराशा को निकाल फेंको फिर पूरी लगन के साथ तैयारी करो। हमेशा स्टेप बाई स्टेप आगे बढ़ने का प्रयास करें, पहले छोटी छोटी सफलता हासिल करें जिससे बडी सफलता हासिल करने में आपको मदद मिलेगी।